Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
देश इस साल अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 1950 से इसकी शुरूआत हुई है. हर साल ये दिन खास थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल भारत सरकार द्वारा ‘भारत – लोकतंत्र की मातृका (जननी) की थीम पर ये दिवस मनाया जा रहा है. आइये जानते हैं कि इस साल और क्या खास है.इस शुभ मौके पर कर्तव्य पथ पर निकाली जाने वाली परेड का कुल समय 90 मिनट का होगा, जिसमें झाकियों के लिए 26 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. परेड सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगी. अबकी बार सभी झांकियां विकसित भारत एवं इंडिया – द मदर आफ डेमोक्रेसी की थीम पर आधारित हैं.
इस शुभ मौके पर कर्तव्य पथ पर निकाली जाने वाली परेड का कुल समय 90 मिनट का होगा, जिसमें झाकियों के लिए 26 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. परेड सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगी. अबकी बार सभी झांकियां विकसित भारत एवं इंडिया – द मदर आफ डेमोक्रेसी की थीम पर आधारित हैं.
इन प्रदेश की झांकी होगी शामिलअरूणाचल प्रदेश
हरियाणा
मणिपुर
मध्य प्रदेश
ओडिशा
छत्तीसगढ़
राजस्थान
महाराष्ट्र
आंध्र प्रदेश
लद्दाख
तमिलनाडू
गुजरात
मेघालय
झारखंड
उत्तर प्रदेश
तेलंगाना
इसरो
सीएसआईआर
पतन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
गृह मंत्रालय
सीपीडब्ल्यूडी
विदेश मंत्रालय
निर्वाचन आयोग
इलेक्ट्रानिक्स मंत्रालय
संस्कृति मंत्रालय
सेवा क्षेत्र से जुड़ी चार झांकियां
नेवी
नेवी वेटरन
एयरफोर्स
डीआरडीओ
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने इरविन स्टेडियम में देश का तिरंगा फहराया था. 26 जनवरी 1950 को ही भारत को अपना पहला राष्ट्रपति भी मिला था. इस दिन सुबह देश का संविधान लागू होने के बाद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ली थी. इसके बाद उन्होंने 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में भी घोषित किया था.
Also Read: Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए कैसे खरीदें टिकट, जानें टाइमिंग और कीमत गणतंत्र दिवस 2024 में क्या है खास26 जनवरी, 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस 2023 मनाएगा.भारत को ब्रिटिश राज से अलग एक गणतंत्र में इसी दिन बदला गया था. इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था.
Also Read: Republic Day: उन 15 महिलाओं के बारें में जानते हैं आप? जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में दिया था योगदान