Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Radhika Merchant Haldi Look: एक लंबे इंतज़ार के बाद राधिका मर्चन्ट और अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होने वाली हैं. शादी से पहले हुए कार्यक्रम में सबकी नजर टिकी हुई हैं. बॉलीवुड हो या हॉलिवुड सभी लोग इस शादी और उनसे जुड़े कार्यक्रम का अहम हिस्सा हैं. अभी हाल में राधिका मर्चन्ट और अनंत अंबानी की हुई हल्दी के कार्यक्रम ने सबका ध्यान अपने ओर खींच लिया. असल में इस कार्यक्रम में राधिका मर्चन्ट का लुक ही सबसे अलग था जिससे सभी लोग आकर्षित हो गाए.
वायरल हुई तस्वीरें
इस हल्दी के कार्यक्रम में जाने माने हस्तियों ने शिरकत की. हल्दी सेरमोनी की फ़ोटोज़ आते ही तेजी से इंटरनेट पर वाइरल हो रहा हैं. इस हल्दी सेरमोनी में सबसे खूबसूरत राधिका मर्चन्ट का लुक लगा, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
इस लेख में हम आपको बताएंगे राधिका मर्चन्ट के इस लुक के बारे में, बात की जाए राधिका मर्चन्ट की हल्दी लुक की तो उस लुक ने राधिका मर्चन्ट ने दुपट्टा ओढा हुआ था जो की असली मोगरे की कलियों से जटिल बारीकी से बनाया गया था. साथ ही इसके बॉर्डर के लिए पीले रंग के गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया था.
डिजाइनर अनामिका खन्ना के द्वारा बनाया गया इस हेवी डिजाइन वाले खूबसूरत लहंगे के साथ राधिका के फूलों से बने हुए दुपट्टे का लुक राधिका मर्चन्ट पर खिल रहा था.
हालांकि सेलिब्रिटी स्टाइलिश रिया कपूर और पूरे उनके टीम ने इस लुक के स्टाइलिंग डिटेल्स पर बारीकी से काम किया था. इस लुक को खूबसूरत बनाने के लिए राधिका मर्चन्ट ने फ्लोरल बीडेड चोकर और एक लंबा नेकलेस पहना हुआ था. इस लुक को और बेहतर करने के लिए राधिका मर्चन्ट ने मैचिंग कान के झुमके के साथ लंबे कलीरे भी पहना हुआ था. पूरे सेरमोनी के दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था इसके साथ ही उन्होंने हल्का मेकअप किया था. बात करे अगर मेकअप की तो राधिका मर्चन्ट ने छोटी लाल बिंदी , आइलाइनर और हल्की लिप्स्टिक लगाई हुई थी .