Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Birthday Special Story: जिनका जन्म अंक 2, 11, 20, 29 हैं, उनका मूलांक 2 होता हैं. मूलांक 2 वाले व्यक्ति शारीरिक रूप अधिक बलवान नहीं होते. इनमें आत्मविश्वास की थोड़ी सी कमी रहती है.
स्वभाव
इस मूलांक से प्रभावित जातक भावुक एवं उदार प्रवृति के होते हैं. दूसरों के हृदय की बात जान लेने का इनमें सहज गुण होता है. इनकी भावुकता एवं सहृदयता का सभी लाभ उठाते हैं. लक्ष्य प्राप्ति विलंब से होती है. जीवन का उत्तरकाल सुखमय व्यतीत होता है.
आगामी वर्ष की सफलताएं
इस वर्ष परिचय क्षेत्र का विस्तार होगा. विकास योजनाओं में सफलता मिलेगी. आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा. परिवार में शुभ कार्य सम्पन्न होंगे. स्त्री एवं संतान पक्ष से सुख मिलेगा. जमीन या मकान का क्रय होगा. अनुकूल महादशा विदेश यात्रा में सहायक रहेगी. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता एवं इंजीनियरिंग, शिक्षा, पत्रकारिता, बैंक, पशुचिकित्सा, कृषि विभाग आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलेंगे.
व्यवसाय की उन्नति एवं लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. इस वर्ष साझेदारी के व्यवसाय में मतभेदों से बचना हितकर रहेगा. सरकारी या अद्र्ध सरकारी क्षेत्र में सेवारत जातकों को अनुकूल स्थानान्तरण या प्रमोशन का लाभ मिलेगा. आरोग्य सुख सामान्य रहेगा.