Numerology, Mulank 1, 2, 3, 4, Bhagyank, Numerology Future Prediction, Lucky Number, Personality: अंक ज्योतिष के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का व्यवहार, उसके गुण-दोष, कमियां-विशेषताएं सब बर्थ डेट से मालूम चल सकता है. बर्थ डेट की गणना करके मूलांक और भाग्यांक निकाला जाता है. उसी अनुसार यह पता चल पाता है कि आपकी सबसे अच्छी दोस्ती किससे होगी, आपका लकी नंबर कौन सा है, आपका व्यावहार कैसा है, लकी नंबर क्या है व अन्य बातें…

1, 10, 19 या 28 बर्थ डेट वाले लोग

यदि 1, 10, 19 या 28 तारीख को आप जन्मे जन्मे हैं तो ऐसे लोगों का मूलांक 1 होता है. जिनके स्वामी सूर्य को माना गया है. इनके लिए 1, 2, 3 व 9 नंबर बेहद लकी होता है.

2, 11, 20 या 29 तारीख पर जन्मे लोग

यदि आप की जन्मतिथि 2, 11, 20 या 29 तारीख को किसी भी महीने में है तो आपका मूलांक 2 होगा. जिसके स्वामी चंद्रमा ग्रह को माना गया है. ऐसे में इन बर्थ डेट वालों का लकी नंबर 1, 2, 4 व 7 होगा.

3, 12, 21 या 30 पर जन्मे लोग

आप यदि किसी भी महीने के 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे है तो आपका मूलांक 3 होगा. ऐसे लोगों के स्वामी गुरु बृहस्पति माने गए हैं. इनके अच्छे मित्र 3, 6 और 9 को जन्मे लोग होते हैं और यही उनका लकी नंबर भी है.

Also Read: Numerology: इन बर्थ डेट वालों को दोस्तों से ही मिलता है धोखा, एक से अधिक होता है इनका प्रेम संबंध, निजी जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं होती है पसंद
4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग

आपका यदि जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को किसी भी महीने में हुई है तो आपका मूलांक 4 होगा. जिसके स्वामी राहु ग्रह माने गए हैं. ऐसे लोगों की दोस्ती 4, 13, 12 और 31 तिथि में जन्मे लोगों ही होते है और यही उनका लकी नंबर भी है.

Also Read: Numerology: क्रोधित स्वभाव के होते है ये बर्थ डेट वाले लोग, अपने परिश्रम से करते है धन-संपत्ति अर्जित, किसी भी तरह के चैलेंज को करते हैं स्वीकार

Posted By: Sumit Kumar Verma