Next Gen: महज कुछ घंटों के बाद नए साल 2025 का आगमन हो जाएगा. नए साल के आने से सिर्फ साल 2024 ही पुराना नहीं होगा बल्कि एक पीढ़ी भी पुरानी हो जाएगी. अक्सर सुनने में आता रहता है कि फलां व्यक्ति जनरेशन जी में पैदा हुआ था, जेन अल्फा में पैदा हुआ था. लेकिन अब जेन अल्फा का राज खत्म होने वाला है. साल 2025 से एक नई जनरेशन आने वाली है. साल 2025 में पैदा होने वाले बच्चे एक नई पीढ़ी के बच्चे कहलाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि नए साल 2025 से कौन सी पीढ़ी शुरू हो रही है.  

2025 से नई पीढ़ी की शुरुआत

साल 2025 से नई पीढ़ी की शुरुआत होने वाली है. इस पीढ़ी का नाम जेन बीटा है. सोशल रिसर्चर मार्क मैक्रिंडल के मुताबिक साल 2025-39 के बीच पैदा हुए बच्चे जेन बीटा ग्रुप के कहलाएंगे. यह उम्मीद की जा रही है कि साल 2035 तक पूरी दुनिया का 16 फीसदी जनसंख्या इसी ग्रुप के रहेंगे. साल 2025 में पैदा हुए बच्चों को जेन किड्स के नाम से जाना जाएगा. इस पीढ़ी में जन्म लिए बच्चे तकनीकों से घिरे हुए होंगे. इनके रोजमर्रा की जिंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दखल रहेगा. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और कामकाज में AI की प्रमुख भूमिका रहेगी.

बीटा किड्स के सामने होंगी ये चुनौतियां

जनरेशन बीटा में जन्में बच्चे स्मार्टफोन, लैपटॉप, रोबोट से घिरे तो होंगे. लेकिन इन बच्चों को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. ये बच्चे बढ़ते तापमान, बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण की समस्या से घिरे रहेंगे. ऐसे में इन बच्चों को इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए सही तरीके से ढालने की जरूरत पड़ेगी. उन्हें होशियार, मिलनसार और दूसरों की मदद करना सिखाना होगा.

यह भी पढ़ें- New Year Celebration: नए साल का जश्न मनाने गोवा छोड़ लोग क्यों आ रहे वाराणसी? जानें क्या है कारण

जानें पुरानी पीढ़ियों के बारे में

जनरेशन अल्फा (Gen Alpha)

2024 के खत्म होने के साथ जनरेशन अल्फा भी खत्म हो जाएगा. यह जनरेशन साल 2012 से लेकर 2024 तक रहा है. इन पीढ़ियों के बच्चों का टेक्नोलॉजी से गहरा रिश्ता रहा है. इस पीढ़ी में जन्में बच्चों के शिक्षा में डिजिटल का तकनीक का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

जनरेशन जी (Gen Z)

साल 1997-2012 तक के बीच पैदा हुए बच्चों को जेन जी कहा जाता है. ये बच्चे डिजिटल युग के बढ़ने के साथ पली बढ़ी है.

जनरेशन Y (Millennials)

जनरेशन Y में 1981-1996 के बीच पैदा हुए लोग शामिल हैं.

जनरेशन X (Generation X)

जनरेशन X पीढ़ी में 1965 से 1980 के बीच पैदा हुए लोग शामिल होते हैं.

बेबी बूमर्स (Baby Boomers)

द्वितीय विश्व युद्ध के बीच जन्में लोगों को बेबी बूमर्स के नाम से जानते हैं. यह पीढ़ी 1946 से 1964 तक रही.