August 2023 Travel Tips: अगस्त माह में भूलकर भी ना जाएं भारत के इन जगहों पर, पड़ सकता है पछताना
Must Avoid These Tourist Sport During August 2023, August 2023 Travel Tips: अगर आप भी अगस्त महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं. ये जगह अगस्त के महीने में घूमने के परफेक्ट नहीं हैं. आइए, इन जगहों के बारे में जानते हैं-
Must Avoid These Tourist Sport During August 2023: ट्रैवल करने के शौकीन लोगों को मौसम या दिन नहीं देखते, पर इस बारिश के मौसम में हिल स्टेशन पर जाने से परहेज करना चाहिए.अगर आप भी अगस्त महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं. ये जगह अगस्त के महीने में घूमने के परफेक्ट नहीं हैं. आइए, इन जगहों के बारे में जानते हैं-
ऋषिकेश
दिल्ली से ऋषिकेश जितना पास है उस हिसाब से यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. छुट्टी छोड़िए, लोग तो यहां वीक डेज में भी घूमने के लिए निकल पड़ते हैं. हालांकि, अगस्त महीने में ऋषिकेश घूमने के लिए न जाएं, तो बेहतर रहेगा. इस महीने में बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश जाते हैं. इसके लिए भीड़ जमा हो जाती है. इससे आपके वेकेशन पर असर पड़ सकता है.
ऋषिकेश जाने का सबसे अच्छा समय
ऋषिकेश ट्रिप पर आप साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं और इन सभी जगहों को विजिट कर सकते हैं. अगर आप रिवर राफ्टिंग के साथ-साथ अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज को एंजॉय करने के लिए ऋषिकेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप गर्मी यानी मार्च से जून तक ऋषिकेश ट्रिप पर जा सकते हैं और वहां के एडवेंचर एक्टिविटीज को एंजॉय कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको एडवेंचर एक्टिविटीज का शौक नहीं है, तो आप सर्दी के मौसम यानी अक्टूबर से फरवरी या मार्च तक ऋषिकेश ट्रिप पर जा सकते हैं, क्योंकि सर्दी में ऋषिकेश का मौसम काफी अच्छा रहता है.
नैनीताल
साल भर बड़ी संख्या में लोग नैनीताल घूमने आते हैं. इसे झीलों का शहर कहा जाता है. कम बजट में घूमने के लिए नैनीताल, शिमला और ऋषिकेश बेहतरीन जगह हैं. पर अगस्त के महीने में नैनीताल जाने से परहेज करना चाहिए. जुलाई से सितंबर के बीच नैनीताल जाने पर आपको बारिश का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि जुलाई से सितंबर का महीना पूरे देश मॉनसून के लिए जाना जाता है और पूरे देश की तरह नैनीताल में भी इस समय बारिश पड़ती है. हम आपको जुलाई से सितंबर के बीच नैनीताल ट्रिप पर जाने की सलाह नहीं दूंगा.
कब जाएं नैनीताल
गर्मी का मौसम नैनीताल को विजिट करने का सबसे पीक सीजन माना जाता है. गर्मी समय नैनीताल का तापमान 10 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिसकी वजह से यहां का मौसम गर्मी के समय में भी सुहावना देखने को मिल जाता है. गर्मी में भी नैनीताल के सुहावने मौसम होने की वजह से गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए लोग अपनी फैमिली के साथ नैनीताल को ही टार्गेट करते हैं.
मसूरी
उत्तराखंड की फेमस जगह मसूरी को हम कैसे भूल सकते हैं. दिल्ली के पास होने के साथ-साथ ये जगह देहरादून के भी काफी करीब है. पर अगस्त में लॉंग वीकेंड्स होने की वजह से मसूरी ओवर क्राउडेड हो सकता है. जुलाई से मिड अगस्त या अंतिम अगस्त तक के समय को मॉनसून का समय कहा जाता है और मॉनसून के समय में पूरे भारत में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश होती ही रहती है. अगर आप मॉनसून के समय में मसूरी ट्रिप का प्लान करते हैं, तो हो सकता है कि आप इस ट्रिप को कंप्लीट ना कर पाएं, क्योंकि मॉनसून के समय में बारिश होने की वजह से पहाड़ गीला हो जाता है, जिसकी वजह से लैंड स्लाइड होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हो सके तो मसूरी ट्रिप का प्लान आप मॉनसून के समय में ना करें.
कब जाएं मसूरी
मसूरी जाने का यह समय भारत के काफी सारे लोगों का ड्रीम समय है, इसलिए भारत के सभी हिस्सों से बहुत सारे पर्यटक अपने इस मसूरी के ड्रीम समय को पूरा करने के लिए मसूरी आते हैं. अब आप सोंच रहे होंगे कि आखिर यह समय मसूरी आने वाले पर्यटकों का ड्रीम समय क्यों है? इसका कारण यह है कि यही वो समय है, जब मसूरी में स्नो फॉल होता है और स्नो फॉल को एंजॉय करना किसे पसंद नहीं होता है.
अगस्त माह में करें इन जगहों को एक्सप्लोर
आपके मानसून के सीजन को आनंदमय बनाने के लिए अगस्त में ट्रैवल करना चाहते हैं, तो आपके लिए हम लेकर आए हैं 12 सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल डेस्टिनेशंस के नाम, जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी
-
मुन्नार
-
चेरापूंजी
-
जयपुर
-
गोवा
-
दिल्ली
-
अल्लेप्पी
-
लोनावाला
-
कूर्ग
-
लद्दाख
-
फूलों की घाटी
-
अथिरापल्ली
-
उदयपुर