Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Vastu Tips: अक्सर खुशी के मौके पर गिफ्ट दिया जाता है. बच्चे तो गिफ्ट पाकर खुश हो जाते हैं. गिफ्ट को लेकर उनकी अलग ही एक्साइटमेंट होती है. उन्हें गिफ्ट देते समय वास्तु नियमों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि नियमों को ध्यान में रखकर दिया गया गिफ्ट बच्चों के लिए शुभ माना जाता है. साथ ही यह काफी फायदेमंद भी साबित होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बच्चों को कैसे गिफ्ट देने चाहिए.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सपनों का घर बनाते समय वास्तु नियमों का रखें ध्यान, बनीं रहेगी खुशहाली
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: मुख्य द्वार पर रखें इन वास्तु नियमों का ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी
उम्र से बड़ा गिफ्ट न दें
वास्तु नियमों के मुताबिक बच्चों को गिफ्ट उनकी उम्र के हिसाब से ही देना चाहिए. उम्र से बड़ा गिफ्ट नहीं देना चाहिए. जैसे बच्चे की उम्र 5 साल है तो उसे 10 साल के बच्चों वाला गिफ्ट न दें. ऐसा करने से बच्चों की नकारात्मकता बढ़ जाती है. इससे बच्चे का मन अशांत हो जाता है.
मेटल के गिफ्ट देने से बचें
वास्तु टिप्स के मुताबिक बच्चों को मेटल या प्लास्टिक के गिफ्ट नहीं देना चाहिए. यह बच्चों के लिए अशुभ माना जाता है. ऐसे में बच्चों को लकड़ी के गिफ्ट देना चाहिए.
दिमागी गिफ्ट दें
वास्तु नियमों के मुताबिक बच्चों को सामान्य खिलौने देने से बचें. बच्चों को दिमागी गिफ्ट दें. ये गिफ्ट बच्चों के मस्तिष्क को विकसित करते हैं. साथ ही यह बच्चों की रचनात्मकता और सकारात्मकता को बढ़ाने में मदद करता है.
इस तरह के गिफ्ट न दें
वास्तु नियमों के मुताबिक बच्चों को हिंसक पशु-पक्षियों जैसे- सांप, शेर चीता और मगरमच्छ देने से बचना चाहिए, क्योंकि इस तरह के गिफ्ट बच्चों के प्रवृत्ति को प्रभावित करती है. यह बच्चों को हिंसक बना सकती हैं. ऐसे में बच्चों को हमेशा सॉफ्ट टॉयज देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: नए साल से पहले घर से फेंक दें ये चीजें, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.