Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
International Malala Day 2023: अंतरराष्ट्रीय मलाला दिवस हर साल 12 जुलाई को युवा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. मलाला ने अपने जीवन में जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाई. मलाला ने दृढ़ संकल्पित होकर महिलाओं के सम्मान और शिक्षा के लिए आतंकवादी तालिबानी सोच से भी लोहा लिया. मलाला का जीवन मानवता के प्रति सम्मान में खड़ा हुआ पाया गया, जो युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन करेगा.
Malala Day 2023: मलाला दिवस का इतिहास और महत्व
दरअसल, 12 जुलाई 2013 को मलाला ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक भाषण दिया था, तब वह महज 16 साल की एक पाकिस्तानी एक्टिविस्ट थीं. अपने भाषण में, मलाला ने विश्व स्तर पर महिलाओं की शिक्षा तक पहुंच की जरूरत की बात की थी. साथ ही विश्व नेताओं को अपनी नीतियों में सुधार करने के लिए कहा था. उस दौरान उनके सराहनीय भाषण के लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.
Malala Day 2023: मलाला दिवस मनाए जाने के पीछे का उद्देश्य
-
मलाला दिवस को मनाने का उद्देश्य महिलाओं में शिक्षित और शिक्षा के वातावरण के प्रीति
जाग्रुकता फ़ैलाने का होता है.
-
मानवता को प्राथमिक के रूप में युवाओं को सद्मार्ग पर ले जाना साथ ही उम्मीदवारों को प्रेरित किया जाना चाहिए.
-
नारियों को सशक्त बनाना और समाज को सकारत्मकता दिशा की और ले जाना.
Malala Day 2023: मलाला के बारे में रोचक जानकारियां
जानकारी के लिए बता दें कि लड़कियों की शिक्षा (Girl Education) के लिए सार्वजनिक रूप से आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजई (Malala) पर तालिबान (Taliban) बंदूकधारियों द्वारा 9 अक्टूबर 2012 को गोली चलाई गई थी. हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, मलाला जल्द ही स्वस्थ होकर लोगों के बीच लौटी और पहले की तुलना में उनके विचारों में उदारता दिखाई दी. उन्होंने एक गैर-लाभकारी संस्था ‘मलाला फंड’ (Malala Fund) की स्थापना की है, जो युवा लड़कियों को स्कूल (School) जाने में मदद करता है. आज उनके जन्मदिन पर पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय मलाला दिवस मनाया जाता है.