Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Independence Day 2024: 8 जून 1947 को एक भाषण के दौरान महात्मा गांधी ने हम सभी को बताया कि आखिर अच्छे काम किये कैसे जाते हैं. यह भाषण महात्मा गांधी ने प्रार्थना सभा के दौरान दी थी. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि, अच्छा काम करना है तो वह अगर वह अच्छे साधनों से किया जाना चाहिए. अगर अच्छे कामों को बुरे साधनों से किया जाए तो वह नहीं हो सकता है. क्या किसी ने कभी सुना है कि और अगर सुना है तो मैं यह कहता हूं कि क्या ईश्वर को हम पा सकते हैं अनुचित साधन देकर और अपवित्र नापाक साधन से. अगर ईश्वर को पाना है तो साधन भी ईश्वर को पाने के लायक होना चाहिए. अगर बुरी चीज को पाना है तो उसमें साधन पाक नहीं हो सकते उसे नापाक साधन ही हो सकते हैं.