मुख्य बातें

Teachers Day 2020 (Shikshak Diwas), speech, bhashan, essay, inspirational message in hindi : देश भर में 05 सितंबर को शिक्षक (Teachers Day 2020) दिवस मनाया जाता है. इसका अपना महत्व होता है. टीचर्स (Teachers Day) और स्टूडेंट (Students) का रिश्ता अनोखा होता है. इस दिवस पर अपने आदर्शों अर्थात टीचर (Teacher) को विशेष सम्मान दिया जाता है. गुरुओं के सम्मान (Teachers Day Wishes) के लिए आमतौर पर हम उन्हें उपहार देते हैं, स्कूल, कॉलेजों में स्पीच (Speech) व भाषण (Bhashan) समेत विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं. लेकिन, कोरोना (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण हम उन्हें विशेज, मैसेज, कोट्स आदि भेजेंगे और उन्हें स्पेशल फील करवायेंगे एवं ऑनलाइन स्पीच (Teachers day speech) व भाषण (Teachers day Bhashan) देंगे. ऐसे में आइये जानते हैं भाषण और स्पीच का कैसे तैयार करें फार्मेट….