Baby Names: हर माता पिता के लिए एक बच्चे का जन्म एक नयी शुरुआत की तरह होती है. जैसे ही घर पर एक बच्चे का जन्म होता है पैरेंट्स के लिए उनकी दुनिया ही यह बच्चा बन जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो यह सिर्फ उसके पैरेंट्स के लिए खास नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए एक खास पल बन जाता है. पूरे परिवार में एक ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है और जश्न का माहौल बन जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार पर कई तरह की जिम्मेदारियां आती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करने की. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में पूरा परिवार उसके लिए एक नाम की तलाश करने में लग जाता है. सभी चाहते हैं इस बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव किया जाए वह सिर्फ सुंदर ही न हो बल्कि इसका जो अर्थ हो वह भी उतना ही खूबसूरत हो.

आपके बेटे के लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी नाम

  • अयांश: इस नाम का अर्थ होता है रोशनी की पहली किरण, माता-पिता का हिस्सा और इश्वर का तोहफा.
  • श्रियांश: इस नाम का अर्थ होता है मां लक्ष्मी का एक हिस्सा.
  • निर्वेद: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का तोहफा.
  • श्रियान: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु.
  • इवान: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य या फिर शाशक.
  • कृषिव: इस नाम का अर्थ होता है भगवान कृष्ण और भगवान शिव.
  • शर्विल: इस नाम का अर्थ होता है भगवान कृष्ण.
  • सात्विक: इस नाम का अर्थ होता है शांत या फिर भगवान शिव का एक नाम.
  • अथर्व: यह एक वेद का नाम है और भगवान गणेश का भी एक नाम है.
  • विराज: इस नाम का अर्थ होता है सृष्टि में सबसे बड़ा.
  • अगस्त्य: यह एक ऋषि के नाम पर आधारित है.
  • अविर: इस नाम का अर्थ है कोई ऐसा जो शांति के लिए लड़ाई करता हो या फिर ताकतवर.
  • दर्श: भगवान कृष्ण, सुंदर या फिर जब चांद दिखाई देने लगता है.
  • अन्वित: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो दूरियों को कम करता है.

Also Read: Baby Names: महादेव से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ मनमोहक नाम, यहां जानें अर्थ

Also Read: Baby Names: आपके घर के चिराग पर खूब जचेंगे ये शानदार नाम, सुनने वाले भी होंगे मंत्रमुग्ध