मुख्य बातें

Happy Sawan 2023 Wishes Live: सावन महीने की शुरुआत आज 4 जुलाई से हो गई है. इस महीने का श्रावण नाम श्रवण नक्षत्र से पड़ा है क्योंकि इस महीने की पूर्णिमा पर चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में होता है. ये 27 में से 22वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति ग्रह है. सावन की शुरुआत में ही अत्यंत शुभ योग होने के कारण इस बार श्रावण मास को अत्यंतकल्याणकारी माना जा रहा है. श्रावण मास में भक्त शिव जी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. कांवर यात्रा की शुरुआत इसी दिन से होती है. सावन की शुभ शुरुआत के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शिव भक्तों को यहां से भेजें सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.