मुख्य बातें

Happy Sawan 2022 Wishes Live: सावन महीने की शुरुआत आज यानी 14 जुलाई से हो गई है. 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा. इस महीने का श्रावण नाम श्रवण नक्षत्र से पड़ा है क्योंकि इस महीने की पूर्णिमा पर चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में होता है. ये 27 में से 22वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति ग्रह है.