गुलाब देकर करें प्यार का इजहार, अपने वैलेंटाइन को कैसे प्रपोज करें ?
Happy Rose Day 2023: इस रोज डे 7 फरवरी को है. बाजार में आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कई रंगों के गुलाब मौजूद हैं. अपने पार्टनर को और रिश्ते की गहराई को समझते हुए उसी अनुसार गुलाब के रंग का चयन करें. जानें रोज डे पर कौन से रंग का गुलाब दें.
![गुलाब देकर करें प्यार का इजहार, अपने वैलेंटाइन को कैसे प्रपोज करें ? 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/7665435f-a343-4176-8f18-e0b169bcf706/white_rose.jpg)
सफेद रंग का गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है. अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं, तब भी सफेद गुलाब दे सकते हैं. इस रोज डे पर सफेद गुलाब देकर उन्हें मना लें.
Also Read: Happy Rose Day 2023 Wishes, Images: प्यार के समंदर में… अपने Valentine को भेजें रोज डे विशेज Also Read: Happy Propose Day 2023 Wishes, images: प्रपोज डे कल, इन विशेज के जरिए Valentine को कहें दिल की बातआप अपने प्रिय को खोना नहीं चाहते, तो आज के दिन उन्हें पीले रंग का गुलाब दें और उन्हें यह एहसास करायें कि वे आपके लिए कितने खास हैं.
गुलाबी रंग का गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नये रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है. अगर आज आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तब गुलाबी गुलाब ले जाना न भूलें.
पीच कलर का गुलाब गिफ्ट कर अगर आप किसी की खूबसूरती या नम्रता की सराहना कर सकते हैं. अगर आपका पहला प्यार है और आप लाल रंग के गुलाब देने से इतर कुछ देना चाहते हैं, तो पीच रोज बेस्ट ऑप्शन है.
नारंगी रंग का गुलाब आपके मन के मोह और उत्साह को दर्शाता है. यह उन लोगों के लिए है, जो किसी को बेहद प्यार करते हैं. अगर आप भी किसी के प्रति अपना मोह और गहरी भावना जाहिर करना चाहते हैं, तो नारंगी रंग का गुलाब आपके लिए बेस्ट है.
लाल गुलाब के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. लाल गुलाब सच्चे प्यार का प्रतीक है. अगर आप किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं और उन्हें इस बात का एहसास कराना चाहते हैं, तब इस दिन उन्हें लाल गुलाब देना न भूलें.
लैवेंडर कलर का गुलाब मिलना वैसे तो बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर किसी से आपको पहली ही नजर में प्यार हो जाये, तो उसे जाहिर करने के लिए इस रंग के गुलाब का चुनाव करें. यह गुलाब आपके आकर्षण को बयां करेगा.
काला गुलाब भी आपकी भावनाएं व्यक्त करते हैं. यह दुश्मनी को दर्शाता है, लेकिन काले गुलाब की ओर ध्यान न ही दें तो बेहतर है. भला प्यार के इस त्योहार पर दुश्मनी का क्या काम? हो सके तो इस दिन दुश्मनी भुलाकर नयी दोस्ती की शुरुआत करें.