Happy New Year 2023 Wishes, Images: आ गया है नया वर्ष… यहां से भेजें नये साल की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Wishes, Images, Status, Messages, Photos: नया साल शुरू होने को है इस विशेष दिन की खुशियां और जश्न अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए यहां से भेजें नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Happy-New-Year-2023-Wishes-1024x640.jpg)
आ गया है नया वर्ष लेकर ढेरों खुशियां
हम सबको बताने खत्म करों अब दूरियां
चलों गाएं और बजाएं, मिलकर सब नाचें
अपनी-अपनी बातें और कहानियां बाचें
Happy New Year 2023
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
Happy New Year 2023
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023: सोचा किसी अपने से बात करेसोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year 2023
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाएं
हम दुआ करते हैं कि नए साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए।
हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो..!
Happy New Year 2023: आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेआपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2023
बीत गया जो साल भूल जाएं,
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नया साल मुबारक हो आपको.
हैप्पी न्यू ईयर 2023
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं