मुख्य बातें

Happy makar sankranti 2024 date Live wishes Status : आज मकर संक्रंति का त्योहार मनाया जा रहा है. आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देवता धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, उसी दिन ये त्‍योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति के साथ हीे खरमास समाप्त हो जाने से और सभी शुभ कार्य आरम्भ हो जायेंगे. मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य पूजन के लिए तथा दान -पुण्य के लिए बहुत ही उतम माना जाता है इस शुभ दिन पर अपनों को यहां से भेजें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.