मुख्य बातें

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 messages, wishes, gif, greetings, quotes: आज यानी 20 जून को हर साल की तरह पूरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ होने वाली है. यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा रथ पर सवार होकर गुड़िचा मंदिर जाते हैं. वहां 7 दिनों तक विश्राम करने के पश्चात पुनः जगन्नाथ पुरी लौटेंगे. जगन्नाथ रथ यात्रा का अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.