मुख्य बातें

Happy Friendship day 2020, Wishes, Images, Whatsapp Status, Messages : दोस्तों (Friends) के बीच खूबसूरत रिश्ते को मनाने और इस प्यारे बंधन को संजोने का विशेष दिन है फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020). भारत (India) और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में यह हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस वर्ष, फ्रेंडशिप डे (Friendship day) रविवार (Sunday), 2 अगस्त, 2020 को मनाया जाना है. आमतौर पर इस दिन लोग अपने दोस्तों की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड (Friendship Band) बांधते है. लेकिन, कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड, व्हाट्सएप्प स्टेटस, टेक्स्ट मैसेज, इमेजेस, शायरी आदि तक ही सीमित रहेगी. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं.