मुख्य बातें

Hariyali Teej 2023 Wishes Wishes, quotes, messages, WhatsApp & Facebook status Live: आज हरियाली तीज है.हरियाली तीज का अर्थ है मानसून के मौसम में आने वाला त्यौहार. हरियाली का अर्थ है, वह समय जब वातावरण हरियाली से भरा होता है और यह तृतीया तिथि में भी पड़ती है इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है. सावन की तीज के नाम से भी प्रसिद्ध यह बहुत खास है क्योंकि यह सावन महीने के दौरान आती है और इस शुभ दिन पर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है और महिलाएं अपने पतियों की भलाई और लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगती हैं. इस पर्व के दौरान महिलाएं हाथ और पैरों में सुंदर मेहंदी लगाती हैं.