Diwali 2022 Remedies: दिवाली की शाम करें ये उपाए, लक्ष्मी मां हो जाएंगी खुश
Diwali 2022 Remedies: इस साल 23 अक्टूबर दिन सोमवार को दीपावली मनाई जाएगी. माना जाता है कि दीपावली के दिन या उससे कुछ दिन पहले कुछ खास उपाय किए जाएं तो वह बहुत जल्द असर दिखाते हैं.दिवाली पर घर में वास्तु के कुछ उपाय आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
![Diwali 2022 Remedies: दिवाली की शाम करें ये उपाए, लक्ष्मी मां हो जाएंगी खुश 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/d61c86b5-732d-4dd9-9feb-c35436899ea9/diwali_upaay_1.jpg)
इस साल 23 अक्टूबर दिन सोमवार को दीपावली मनाई जाएगी.
दीपावली के दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो वह बहुत जल्द असर दिखाते हैं.
दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ काली हल्दी की भी पूजा करें फिर यह काली हल्दी अपने घर या ऑफिस की तिजोरी में रखें. इस उपाय को करने से धन लाभ के योग बन सकते हैं
दीपावली के दिन घर के ईशान कोण में चांदी, तांबा या स्टील बर्तन में पानी रख दें, यह पानी यम द्वितिया को तुलसी जी पर चढ़ाने से धन प्राप्ति होती है
दीपावली की पूजा उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में करें. पूजा करते वक्त लाल-पीले रंग के कपड़े पहनें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और बिगड़े काम आसानी से बनने लगते हैं.
दीपावली के दिन से कमलगट्टे की माला से ‘ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:’ – इस महालक्ष्मी मंत्र का जाप करें.कहते हैं कि इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.