मुख्य बातें

Happy Diwali 2020 Wishes, Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Greetings, Shayari: आज हिंदू धर्म का सबसे बड़ा प्रकाश पर्व दिवाली 2020 है. हर वर्ष की तरह यह कार्तिक मास की अमावस्‍या को मनाया जाता है. लंबे वनवास के बाद भगवान श्रीराम के विजय होकर जहां अयोध्‍या लौटने का यह प्रतिक है तो वहीं, इस दिन श्री गणेश और मां महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस त्‍योहार में लोग अपने घरों, बिजनेस वाले स्थानों को सजा कर मां लक्ष्मी का आगमन का इंतजार व आह्वान करते हैं. अमावस की अंधेरी रात में दियों से रोशन हो जाता है पूरा देश. ऐसे में आइये इस दिन अपनों की खुशहाली की कामना करते हुए यहां से सभी को भेजें दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं….