मुख्य बातें

Happy Deepavali, Happy Choti Diwali 2020 Wishes HD Images, Quotes, Status, GIF Pics, Wallpapers,Messages in Hindi: दिवाली, दीयों का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाने वाला है. दिवाली पर लोग घर को दीयों और फूलों से सजाते हैं और रात्रि में लक्ष्मी गणेश की पूजा करते हैं और पटाखे फोड़ते हैं. दीपावली के अलावा पांच दिनों तक धनतेरस, नरक चौदस, गोवर्धन और भाईदूज भी मनाया जाता है. दिवाली की शाम मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इससे समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है, पर सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए आप अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेज सकते हैं. आइए देखते हैं दिवाली की कुछ शुभकामनाएं (Happy Diwali 2020 wishes diwali greetings sms facebook messages whatsapp messages quotes) आप इन दिवाली ग्रीटिंग को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं.