Baby Names: अक्सर मां-बाप में कोई एक जरूर भगवान या देवी का भक्त होता है. जब उनके घर बेटी या बेटे का जन्म होता है तो वे अपने बच्चे का नाम भगवान, देवी या आराध्य के नाम पर रखने की सोचते हैं. जिससे भगवान की कृपा बच्चे पर बनी रहे. ऐसे में अगर आपके भी घर में परी का जन्म हुआ है तो उसका नाम किसी देवी के नाम पर रखने की सोच रहे हैं तो माता पार्वती के नाम पर रखें. ये नाम न सिर्फ धार्मिक हैं बल्कि मॉडर्न भी हैं और मां पार्वती से प्रेरित होने के कारण इसका अर्थ भी बहुत खास है. ऐसे में इस आर्टिकल में पार्वती माता से जुड़े कुछ नाम बताए गए हैं, जिनमें से आप कोई भी नाम अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं.

पार्वती माता से प्रेरित लड़कियों के नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: सोमवार के दिन जन्में बच्चे को दें भगवान शिव से जुड़ा ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट

  • अद्रिजा– जो पर्वत की पुत्री हो.
  • गिरिभू– जो पर्वत से जन्म ले.
  • ईशान्वी– इस नाम का अर्थ ज्ञान की देवी होता है.
  • कृतिका– जो समर्पण का प्रतीक हो.

यह भी पढ़ें- Baby Names: मंगलवार को जन्मे बच्चे को दें ये प्यारा सा नाम, देखें लिस्ट

  • कौशिकी– हिमालय से निकलने वाली एक नदी.
  • ऋद्धि– जो समृद्धि देने वाली हो.
  • ब्राह्मी– इस नाम का अर्थ पवित्र होता है.
  • शाम्भवी– भगवान शम्भू की पत्नी.
  • शर्वाणी– जो सर्वव्यापत है.
  • विशालाक्षी– जो सुंदर आंखो वाली है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

  • रुद्राक्षी– इस नाम का अर्थ भगवान शिव की आंखें होती हैं.
  • देवेशी– जो देवियों में सर्वोच्च हो.
  • वारा– इस नाम का अर्थ आशीर्वाद होता है.
  • भार्गवी– इस नाम का अर्थ खूबसूरत होता है.
  • शांदली– माता पार्वती से जुड़ा एक नाम.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चे को दें शनिवार से जुड़ा ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट