Gardening Tips: स्प्रिंग सीजन में लगाएं ये फूल, घर की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद
Gardening Tips: बसंत ऋतू का आगमन हो चुका हैं, हर तरफ हरी-भरी हरियाली नज़र आ रही हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका गार्डन भी इसी तरह खूबसूरत लगे तो ये स्टोरी आपके काम आएगी.
Gardening Tips: बसंत ऋतू जब भी आता है लोग अपने गार्डन या घर के अंदर कई तरह के पेड़-पौधे लगाना शुरू कर देते हैं, जिससे उनका गार्डन और भी खूबसूरत दिखने लग जाते हैं. इन सब के बीच लोगों में एक कन्फ्यूजन होने लगता हैं कि कौन से पौधे लगाने चाहिए. आज हम आपको बताएंगे 6 ऐसे फूल जिसके पौधे लगा कर आप अपने गार्डन को आकर्षक दिखा सकते हैं.
लाइलक्स (Lilacs)
आप अपने गार्डन में लीलक्स फूल के पौधे लगा सकते हैं क्योंकि, बसंत ऋतु का ये सबसे खास फूल हैं जो बहुत ही नाजुक होते हैं साथ ही इनकी खुशबू बहुत अच्छी होती हैं. ये अलग-अलग रंगों में पाए जाते हैं जैसे पिंक, लैवेंडर, वाइट और ब्लू. इस फूल के पौधे गीली मिट्टी में पाएं जाते हैं साथ ही इन्हें ऐसी जगह रखना चाहिए जहां सूर्य की रोशनी सही से आये या फिर छांव हो.
डैफोडिल (Daffodils)
डैफोडिल्स एक नई शुरुआत को दर्शाता हैं. ये अलग-अलग रंगों में आते हैं जैसे वाइट, येलो, नारंगी. इसे लगाने से आपका गार्डन और भी खूबसूरत दिखने लग जाएगा. इस पौधे का देखभाल करना सबसे आसान हैं. इसे मिट्टी में रोपने के बाद आपको इसकी कम से कम रखवाली करने पड़ेगी. ये नमी वाली जगह में पाएं जाते हैं साथ ही इसे आप धूप या छांव में भी रख सकते हैं.
ट्यूलिप्स (Tulips)
ट्यूलिप्स का आकार बहुत ही यूनिक होता हैं, गार्डन को आकर्षक दिखाने के लिए आप ट्यूलिप्स को अलग-अलग जगहों पर एक साथ गुच्छे में रोप सकते हैं. इसके पौधे सूखी मिट्टी में पाए जाते हैं. इन्हें छांव और सूर्य की रोशनी पसन्द आती हैं.
हायसिंथ (Hyacinths)
इस फूल की खुशबू बहुत ही खास होती हैं, ये अक्सर कोई भी गार्डन में पाए जाते हैं. इन्हें आप छोटे-छोटे कंटेनर में भी लगा कर रख सकते हैं. इन्हें भी छांव या सूर्य की रोशनी में रखा जा सकता हैं.
लैंटाना (Lantana)
जब इनपर धूप की रोशनी जाती हैं. ये फूल बहुत ही यूनिक दिखते हैं, ये अन्य रंगों में भी पाए जाते हैं जैसे पिंक, वाइट, रेड, ऑरेंज, पर्पल आदि. आप चाहे तो इसे हैंगिंग बास्केट में भी लगा सकते हैं.
क्रोकस (Crocus)
ये फूल पर्पल रंग में पाए जाते हैं जो कि बसंत ऋतु में और भी सुंदर दिखते हैं. आप इसे अपने गार्डन में लगा कर रख सकते हैं इससे आपका गार्डन मनमोहक दिखेगा. ध्यान रखें, आप जब भी इसे अलग से किसी पॉट में रखें. इनपुट: शाम्भवी