Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Garden Tourism Festival 2024: देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 16 फरवरी 2024 से गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है. जी हां आपने सही सुना, इसका आयोजन दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा हर साल किया जाता है. जिसमें दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से रंग बिरंगे फूल और पौधे देखने को मिलते हैं.
गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल की शुरुआत किसने की थी?
गौरतलब है कि गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित ने साल 2004 में की थी. इसका उद्देश्य पर्यावरण और बागवानी के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस साल गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन कुतुब हेरिटेज जोन के पास स्थित पार्क गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में किया गया है.
गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल की थीम
इस साल गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल की थीम ‘फूलों के बीच में धरती हंसती है’ यह 36वां गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल है जो 18 फरवरी 2024 तक ही चलेगा.
जानें का समय और टिकट
बता दें अगर आप गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल जाना चाहते हैं तो सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यह खुला रहता है. वीक डे में यहां टिकट प्राइज 40 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है और वीकेंड में 50 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं 12 साल से कम उम्र के बच्चे और वरिष्ठ नागरिक की एंट्री फ्री है. फिलहाल बता दें यहां पर 17 फरवरी को बच्चों के लिए ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जबकि 18 फरवरी को मैजिक शो और वर्कशॉप्स होगा.