झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 10

झाइयां जिसे पिगमेंटेशन भी कहते हैं इससे आपका चेहरा दागदार लगने लगता है. इसे हल्का करने के लिए कई बार कितनी भी क्रीम लगाएं लेकिन वो रिजल्ट नहीं दिखता. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय हैं जो आपकी फेस ग्लो को लौटा सकते हैं.

झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 11

एक बार झाइयां होने पर इसे हटाना थोड़ा कठिन हो जाता है सन लाइट में ये ज्यादा दिखती हैं धूप में बिना सनस्क्रीन के जाना झाइयों को बढ़ाता है.

झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 12

धूप से सुरक्षा के उपाय अपनाने से आप झाइयों को कम कर सकते हैं कपड़ों से चेहरे और बाकी खुली जगहों को कवर करें. साथ ही अच्छी सनस्क्रीन को लगाना ना भूलें

झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 13

सेब का सिरका झाइयों को मिटाकर आपके चेहरे को बेदाग बनाता है इसमें मौजूद मैलिक एसिड स्किन के डार्क स्पॉट को हटाता है.

झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 14

नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट प्रचूर मात्रा में होते हैं जो मेलेनिन प्रोडक्शन को कम करते हैं और झाइयों को हल्का करते हैं.

झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 15

हल्दी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ एक बढ़िया ब्यूटी प्रोडक्ट भी है. इसमें करक्यूमिन होता है जो स्किन में मेलेनिन के जमाव को रोकता है जिससे झाइयां बनती हैं.

झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 16

बादाम का तेल विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर होता है यह आपकी स्किन को पोषण देता है. और स्किन टॉनिक की तरह काम करते हुए चेहरे को बेदाग बनाता है

झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 17

एलोवेरा में मौजूद एलोसिन सनबर्न के नुकसान को रोकता है यह त्वचा में मेटालोथायोनिन उत्पादन को बढ़ाता है. और पिगमेंटेशन को कम करता है

झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक 18

छाछ हम सबके घर में आसानी से उपलब्ध होता है इसका उपयोग झाइयों को दूर करने में कर सकते हैं इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड झाइयों को हल्का करता है.

Also Read: चेहरे से काले धब्बे मिटाने के साथ निखरती है रंगत, विटामिन ई के जानें फायदे