Eid Ul Adha 2022 Wishes: दुआ कबूल हो जाए…यहां से भेजें बकरीद मुबारक संदेश
Eid Ul Adha 2022 Wishes: ईद उल अजहा यानी बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. बकरीद के त्योहार को बकरीद, ईद कुर्बान, ईद अल-अधा या कुर्बान बयारामी भी कहा जाता है.
Eid Ul Adha 2022 Wishes, Images: इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक बकरीद 2022 (Bakrid 2022) पर्व 12वें महीने में पड़ता है. बकरीद पर्व मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इसे ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2022) भी कहा जाता है जो इस बार 10 जुलाई, रविवार को है. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को यहां से भेजें ईद-उल-अजहा मुबारक (Eid Ul Adha Mubarak) या बकरीद मुबारक (Bakrid Mubarak) विशेज मैसेज…
Happy Eid Ul Adha 2022: तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएतमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
Happy Eid Ul Adha 2022: सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूलसदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद!!
Happy Bakrid 2022
Happy Eid Ul Adha 2022: हवा को खुशबू मुबारकहवा को खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Bakrid 2022
सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला बकरा ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा, क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं
बकरा ईद की मुबारकबाद
Happy Eid Ul Adha 2022: खुदा करे की तुम को जुदाई ना मिलेखुदा करे की तुम को जुदाई ना मिले
कभी भी कोई तन्हाई ना मिले
अगर मुझे मैसेज ना करो तो,
कुछ ऐसा हो …की वक्त हो कुर्बानी का
और तुम्हे कसाई ना मिले,
बकरीद मुबारक ।।
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक बकरीद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को बकरीद मुबारक!
Happy Eid Ul Adha 2022: अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसेअल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे
हर गम आपके परिवार से दूर रहे।
बकरा ईद की मुबारकबाद
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।
ईद मुबारक !
Happy Eid Ul Adha 2022: रस्म-ए-दुनिया भी हैरस्म-ए-दुनिया भी है
मौका भी है दस्तूर भी है
आपको बकरीद मुबारक
Happy Eid Ul Adha 2022: गैरों में हैं जो शाद उन्हें ईद मुबारकगैरों में हैं जो शाद उन्हें ईद मुबारक,
जिनको नहीं हम याद उन्हें ईद मुबारक,
मासूम से अरमानों की मासूम सी दुनिया,
जो कर गए आबाद उन्हें ईद मुबारक|
ईद मुबारक !
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक…
ईद मुबारक !
Happy Eid Ul Adha 2022: सूरज की किरणें तारों की बहारसूरज की किरणें तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार।
ईद मुबारक!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
हर साल आपको ऐसी ईद मिले जिसमें कोई दुख और गम न हो|
ईद मुबारक !
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!
ईद मुबारक !
Happy Eid Ul Adha 2022: ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियांईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरिया
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
Happy Eid Ul Adha 2022: आगाज ईद है, अंजाम ईद हैआगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी की इबादत,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
बकरा ईद मुबारक!!