Jugaad Technique, anand mahindra tweets video : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और बड़े उद्योगपति (Mahindra Group) आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) आए दिन अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने के लिए चर्चा में रहे हैं. इस बार फिर वे अपने एक ट्वीट (Anand mahindra Tweet) को लेकर चर्चा में है. दरअसल, देशभर में एक से एक जुगाड़ तकनीक से कार्य करने वाले लोग हैं. ऐसा ही एक तकनीक से किसान को काम करते देख महिंद्रा (Mahindra) को रहा नहीं गया. वे इस क्रिएटिवनेस के कायल हो गये और ट्वीट कर उनकी प्रसंशा की. आइये जानते हैं क्या है वह तकनीक….

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश के किसान कितने क्रिएटिव हैं. इस वीडियो से देखा जा सकता है. दरअसल, एक वीडियों में कुछ किसान मक्के के दानों को बाइक के टायर से छुड़ाते दिख रहे हैं. इसके लिए वे मोटरसाइकिल को डबल स्टैंड में लगाकर, बाइक को स्टार्ट कर दिए हैं और जैसे-जैस बाइक का पिछला चक्का घूम रहा है. दाना मक्के से अलग होकर, निचे रखे कपड़े पर गिर रहा है.

उन्होंने इस वीडियो से प्रभावित होकर लिखा है कि लगातार मेरे संज्ञान में ऐसे वीडियो आते रहे हैं. जिसमें हमारे किसान बाइक और ट्रैक्टर को अपने क्रिएटिविटी से मल्टी-टास्किंग मशीन में तब्दील करते दिखे हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान कैसे काम को लो बजट में आसानी से निपटा रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने कॉन्टिनेंटल टायर को भी टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है कि उनके पास भी कुछ ऐसे ही प्रकार का ब्रांड होना चाहिए जिसका नाम कॉर्टिनेंटल रखा जाना चाहिए.

आपको बता दें कि हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक सड़क हादसे के दौरान बाइक से टकराने जा रही जेसीबी मशीन के बीच बोलेरो ढाल बनकर खड़ी हो गई थी. इस दौरान बाइक और बाइक वाले की तो जान बची ही थी, साथ ही साथ बड़ी बात यह थी जेसीबी से टकराने के बावजूद बोलेरो को भी कुछ नहीं हुआ था. इस अनियंत्रित जेसीबी मशीन, बाइक सवार और बोलेरो की वीडियो को भी उन्होंने अपने अकाउंट से शेयर किया था.

Posted By : Sumit Kumar Verma