Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Baby Names: बच्चों के लिए एक नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे ने जन्म लिया है. आज हम आपके लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से प्रेरित बच्चों के नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं जिनमें से आप अपने बेटे के लिए कोई सा भी एक नाम चुन सकते है. ये सभी नाम सुनने में जितने खूबसूरत हैं उतने ही शानदार इनके अर्थ भी हैं. तो चलिए भगवान श्री राम से प्रेरित नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
भगवान राम से प्रेरित आपके बेटे के लिए नाम
- अभिराम: इस नाम का अर्थ होता है जो काफी अद्भुत है और सभी के मन को भाता भी है.
- शनय: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जिसे कभी खत्म नहीं किय अजा सकता है.
- अवधेश: इस नाम का अर्थ होता है अयोध्या के नरेश.
- धृतिल: इस नाम का अर्थ होता है शांत और संयमित स्वभाव का.
- अनिक्रत: इस नाम का अर्थ होता है ऊंचे कुल में जन्म लेने वाला.
- राघव: भगवान राम के कई नामों में से यह भी एक नाम है.
- ध्रूविथ: इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण.
- मेधांश: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा व्यक्ति जो बुद्धि के साथ पैदा हुआ हो.
- सर्वेश: इस नाम का अर्थ होता है पूरे संसार के स्वामी.
- श्रीधर: इस नाम का अर्थ होता है भाग्य का स्वामी.
- रघुवीर: इस नाम का अर्थ होता है सबसे ज्यादा बहादुर.
- पराग: इस नाम का अर्थ होता है गरीबों का उत्थान करने वाला.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: भगवान श्री कृष्ण से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ मनमोहक नाम, जानें अर्थ
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम