Baby Names: हिन्दू संस्कृति में नामकरण संस्कार मनाया जाता है. यह बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद आयोजित होता है. इस दिन बच्चे को नाम दिया जाता है. नाम केवल एक शब्द नहीं होता है. यह बच्चे के चरित्र, व्यक्तित्व और भाग्य को भी बताता है. ऐसे में बच्चे का नाम रखते समय थोड़ा सोच-विचार करना जरूरी होता है. बच्चे को अच्छे अर्थ वाला एक यूनिक नाम देना चाहिए. ऐसे में अगर बच्चे का जन्म गुरूवार के दिन हुआ है तो ये नाम रख सकते हैं. इस आर्टिकल में गुरूवार के दिन जन्म लेने वाले बच्चे के खास नाम बताये गए हैं. जिनमें से प्यारा नाम आप अपने नन्हें राजकुमार के लिए चुन सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: माता पार्वती से प्रेरित अपनी बेटी को दें ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें- Baby Names: सोमवार के दिन जन्में बच्चे को दें भगवान शिव से जुड़ा ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट

गुरुवार को जन्में बच्चे को दें ये प्यारा नाम

  • गर्वित– इस नाम का अर्थ गर्व होता है.
  • क्षितिज– जहां पृथ्वी और आसमान दोनों मिलते हुए दिखाई दें.
  • दिव्यांश– इस नाम का अर्थ दिव्य प्रकाश होता है.
  • दिशांत– इस नाम का अर्थ भाग्यशाली होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

  • तन्मय– इस नाम का अर्थ ध्यानमग्न होता है.
  • चिन्मय– इस नाम का अर्थ परमात्मा होता है.
  • तनय– इस नाम का अर्थ बेटा होता है.
  • तनिष्क– इस नाम का अर्थ बहुमूल्य होता है.
  • ईशान– इस नाम का अर्थ स्वामी होता है.
  • अयान– इस नाम का अर्थ ईश्वर का उपहार होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चे को दें शनिवार से जुड़ा ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट