Anant-Radhika Wedding: कल यानि कि 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इन दोनों ने सात फेरे लेके एक दूसरे से कई तरह के खास वादे किये. इस शादी में देश और विदेश से आयी सेलेब्रिटीज और जाने माने चेहरे शामिल हुए. शादी के दौरान दोनों ने एक दूसरे से मंडप के सामने एक खास वादा भी किया है. इस इवेंट से जुड़ी कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अनंत और राधिका ने एक दूसरे से लिखित में भी प्रण या फिर वचनों का लेन -देन किया. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किये गए इस वीडियो को लोगों से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है.

राधिका और न अनंत ने किया यह खास वादा

विवाह के दौरान राधिका ने अनंत से वादा किया कि उनका घर एक सुरक्षित जगह होगा. यह घर प्यार और एकजुटता से भरा हुआ होगा. वहीं, अनंत ने राधिका से वादा करते हुए कहा कि, श्री कृष्ण के आशीर्वाद से वह राधिका के साथ मिलकर इसे सपनों का घर बनाएंगे, यह एक प्यार की भावना होगी, चाहे वे दोनों कहीं भी हों. वादा करते हुए दोनों ही काफी ज्यादा इमोशनल लग रहे थे.

Also Read: Anant and Radhika Wedding: माधुरी दीक्षित के अदाओं पर फिर फिदा हुए श्रीराम नेने, विक्की के इस गाने पर जमके कैटरीना ने किया डांस

Also Read: Anant Radhika Wedding: टमाटर की चाट से लेकर मद्रास कापी तक, जानिए शादी में मेहमानों को क्या परोसा जाएगा

Also Read: Anant and Radhika Wedding: बारात में रजनीकांत ने अपने डांस से जमाया रंग, SRK संग नीता अंबानी ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए सब

13 और 14 जुलाई को होंगे ये आयोजन

जैसा कि हमनें आपको बताया कि 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए है. परिवार ने इस आयोजन की मेजबानी बेहद ही खास और अनोखे तरीके से की. शादी के दौरान सभी ने इंडियन ट्रेडिशनल कपड़े पहने हुए थे. विवाह सम्पन्न होने के बाद आज शुभ आशीर्वाद सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है जिस दौरान सभी मेहमानों को फॉर्मल कपड़े पहनने पड़ेंगे. वहीं, कल यानी कि 14 जुलाई को रिसेप्शन का आयोजन किया जाने वाला है. इस दिन सभी मेहमानों को इंडियन चिक ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा.

Also Read: Anant and Radhika Wedding: शादी में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या को रेखा ने किया KISS, शाहरुख-सलमान ने किया जमकर डांस