Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
आए दिन अलग-अलग दौड़ में हिस्सा लेने वालों के लिए शायद यह दौड़ स्पेशल हो. जी हाँ आप भी यदि दौड़ने का शौक रखते हैं तो अब आपके साथ जुकरबर्ग भी दौड़ेंगे.
नए साल के शुरू होते ही कई शौकिय लोग दौड़ पर निकल पड़े और अब यही मन आपका भी हो रहा है तो लीजिए हम आपको दे रहें हैं एक मौका, वो भी फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग के साथ दौड़ लगाने का.
दरअसल, हुआ यह कि इस साल फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर अपने करीब 4.7 करोड़ फॉलोअर्स के सामने एक नई चुनौती रख दी है और इस चुनौती के तहत सभी को रोजाना एक मील दौड़ना होगा.
जुकरबर्ग ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘मेरे पास 2016 के लिए फिजिकल चैलेंज है, मैं 367 मील (587 किलोमीटर) दौड़ने जा रहा हूं और जितना संभव हो, इस कम्युनिटी से लोग मेरे साथ आएं.’
जुकरबर्ग ने भारत दौरे के दौरान ली गई तस्वीर भी साझा की, जिसमें दिल्ली में वे अपने सहयोगियों क्रिस डेनियल्स और इमे आर्कीबोंग के साथ सुबह की दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं.
जुकरबर्ग ने आगे लिखा, ‘हम इस साल की चुनौती को ‘ए ईयर ऑफ रनिंग’ नाम देंगे. मैंने एक पब्लिक ग्रुप बनाया है जहां हम सभी अपने दौड़ के रोमांच के बारे में बातें करेंगे और मैं अपनी प्रगति के संबंध में पोस्ट करता रहूंगा.’
पिछले साल उन्होंने ‘ए ईयर ऑफ बुक्स’ के तहत हर महीने दो किताबें पढ़ने की चुनौती रखी थी.