National Dengue Day: राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज मनाया जा रहा है.  हर साल 16 मई को इसे मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करना. डेंगू वायरस संक्रमित मादा मच्छरोंएडीज एजिप्टी,  मच्छर के काटने से होता है. गर्मी के दिनों में सबसे अधिक लोग डेंगू के शिकार होते हैं. जिसमें कई बार तो लोगों की जान भी चली जाती है. चलिए आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर जानते हैं डेंगू के लिए आयुर्वेदिक देसी उपाय…

गिलोय का रस

डेंगू के लिए देसी उपायों में से एक है गिलोय का रस. वैसे तो इसका उपयोग सबसे अधिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रूप में किया जाता है. गिलोय डेंगू बुखार को भी खत्म करता है. गिलोय रस या फिर गिलोय के पौधे की टहनियों को एक गिलास पानी में उबाल लें और इसे पिएं. यह डेंगू बुखार से निजात दिला सकता है.

डेंगू के लिए नीम का रस

डेंगू बुखार के अगर लक्षण दिखते हैं तो आप नीम की पत्तियों का रस बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आप नीम की ताजी पत्तियों को पानी में उबाल लें और उस पानी को पूरे दिन पिएं. आप चाहे तो इसमें शहद या नींबू का रस मिलाकर भी पी सकते हैं.

Also Read: फेफड़ों को रखना है स्वस्थ तो खाएं ये 4 फल, डायटीशियन ने बताया

डेंगू के लिए पपीते के पत्तों का रस

डेंगू में मरीजों का प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है. ऐसे में पपीते के पत्तों का अगर आप सेवन करते हैं तो यह आपके प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने में मदद करता है. पपीते के पत्ते का रस पीने से इम्यून पावर बढ़ाता है. पपीते के पत्ते का रस बनाने के लिए पपीते के कुछ पत्ते लें और पीस लें. फिर उसका रस निकाल लें और  सेवन करें. यह देसी उपाय डेंगू बुखार से राहत दिलाने में मदद करता है.

डेंगू के लिए मेथी के बीज

डेंगू बुखार को कंट्रोल में करना है तो मेथी के बीज का सेवन करना शुरू कर दें. क्योंकि इसमें कई सारे ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डेंगू बुखार से निजात दिलाने में मदद करते हैं. इसके लिए मेथी के कुछ दानों को एक कप गर्म पानी में भिगो दें और पानी को ठंडा होने के बाद इसे पिएं. मेथी का पानी डेंगू बुखार को कम करने में मदद कर सकता है.

Also Read: गूलर के चमत्कारी फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से संपर्क करें…

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.