Black Tea Benefits: पूरी दुनिया में चाय के शौकीन आपको मिल जाएंगे. लोग अपनी सुबह की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ ही करते हैं. जिसमें से कुछ लोग दूध वाली चाय पीते हैं तो कुछ ब्लैक टी. यह दूसरी बात है कि दूध वाली चाय से अधिक फायदेमंद ब्लैक टी होती है. ब्लैक टी स्वाद में कड़वा जरूरी होती है लेकिन सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होती है. चलिए जानते हैं सुबह ब्लैक टी पीने के फायदे…

डायबिटीज का खतरा कम

ब्लैक टी भले ही पीने में स्वादिष्ट न हो लेकिन सेहत के लिए यह अमृत है. अगर आप सुबह में ब्लैक टी पीते हैं तो आपको डायबिटीज का खतरा कम रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लैक टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं शुगर के मरीजों के लिए भी लाभकारी होते हैं.

दिल के लिए फायदेमंद

ब्लैक टी कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करती है. ब्लैक टी में फ्लेवोनोइड्स नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो दिल को दुरुस्त रखते हैं. अगर आप सुबह में ब्लैक टी पीते हैं तो हाई बीपी, बैड कोलेस्ट्रॉल, मोटापा सहित कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है.

Also Read: सुबह कॉफी पीने के ये हैं 5 जबरदस्त फायदे

दांतों को रखें स्वस्थ

सुबह अगर आप ब्लैक टी पीते हैं तो आपको अनेकों लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं ब्लैक टी पीने से कैविटी की समस्या दूर होती है. क्योंकि ब्लैक टी में पॉलीफेनोल्स कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने की क्षमता होती है जिससे दांत स्वस्थ रहते हैं.

आंत के स्वास्थ्य

ब्लैक टी आंतों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होती है. सुबह ब्लैक टी पीने से आंत को मजबूती मिलती है. क्योंकि ब्लैक टी में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं और कब्ज, गैस आदि की समस्या नहीं होती है.

Also Read: इन 5 लोगों को नहीं खानी चाहिए लौकी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.