Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
राघव जुयाल की नई शुरुआत
Zee5: राघव जुयाल, जिन्होंने ‘किल’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, अब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी नई वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इसमें उनके साथ कृतिका कामरा और धैर्य करवा भी नजर आएंगे.
क्या है ‘ग्यारह ग्यारह’ की कहानी?
‘ग्यारह ग्यारह’ एक थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमें समय की अहमियत को दर्शाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत एक दिलचस्प डायलॉग से होती है, ‘समय सिर्फ एक भ्रम है. समय के गर्भ में कई रहस्य छुपे होते हैं.’ इसमें राघव जुयाल का किरदार एक महिला के बारे में बात करता है जो पिछले 15 साल से इंसाफ की तलाश में है.
Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी
Also read:कमल हासन की वेब सीरीज ‘मनोरथंगल’ इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, अभी नोट कर लें डेट
पुलिस टीम और पुराने मामलों की तहकीकात
इस सीरीज में राघव जुयाल एक पुलिस अधिकारी युग आर्या का किरदार निभा रहे हैं. कहानी में एक नई पुलिस टीम बनाई जाती है जो पुराने बंद पड़े मामलों की तहकीकात करती है. राघव को एक वॉकी-टॉकी मिलती है जिससे वह 1990 के दशक के एक पुलिस वाले (धैर्य करवा) से बात करते हैं. दोनों मिलकर न्याय की लड़ाई में एक साथ शामिल होते हैं और कृतिका कामरा भी उनका साथ देती हैं.
11:11 बजे का समय और रहस्य
‘ग्यारह ग्यारह’ का ट्रेलर हमें दिखाता है कि कैसे वॉकी-टॉकी हर रात 11:11 बजे बजता है और दोनों पुलिस अधिकारी एक-दूसरे की मदद करते हैं. इस मदद के दौरान उनके आस-पास की हकीकत हमेशा के लिए बदल जाती है.
सीरीज के कैरेक्टर्स और निर्देशक
इस वेब सीरीज में राघव जुयाल ने युग आर्या, कृतिका कामरा ने वामिका रावत और धैर्य करवा ने शौर्य अटवाल का किरदार निभाया है. उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर सीरीज का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन ने किया है.
कब और कहां देख सकते हैं ‘ग्यारह ग्यारह’?
‘ग्यारह ग्यारह’ वेब सीरीज जी5 पर 9 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी. यह सीरीज दर्शकों के लिए रोमांच और रहस्य से भरी हुई होगी.
Also read:सूर्या के 49वें जन्मदिन पर ‘सूर्या 44’ का नया प्रोमो, जानिए फिल्म की खास बातें