Zara Hatke Zara Bachke Box Office Prediction: लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म को ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में निगाहें विक्की कौशल और सारा अली खान पर है. दोनों साथ में पहली बार काम करते दिखेंगे. ऐसे में आइये जानते हैं पहले दिन के बाद कितना कमा पाएगी फिल्म….