टीवी स्टार युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के घर जल्द ही एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है. कपल अपने पहले बेबी का बेताबी से इंजजार कर रहे हैं. बीते दिन युविका की बेबी शॉवर पार्टी हुई, जिसमें वो पिंक कलर के गाउन में दिखी. एक्ट्रेस बिल्कुल बार्बी डॉल लग रही थी. वरिंदर चावला ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल साथ में नजर आ रहे हैं. पार्टी में युविका ने अपने पेट डॉगी के साथ एंट्री लिया. हालांकि डॉगी कांपते दिखा. जिसके बाद इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, सबकी नजरें डॉग पर. एक यूजर ने लिखा, कुत्ता कांप रहा है, क्या उन्हें अहसास नहीं हुआ.. कम से कम उसे एक बार तो दिलासा मिल जाता. देखें वीडियो. बता दें कि युविका और प्रिंस ने साल 2018 में शादी रचाई थी. अब शादी के 6 साल कपल माता-पिता बनने जा रहे हैं.

Also Read- प्रिंस नरूला और युविका चौधरी जल्द बनेंगे पेरेंट्स, कपल ने खास अंदाज में प्रेग्नेंसी की अनाउंस, देखें PHOTOS