Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Armaan Malik wildcard entry in Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 हर गुजरते दिन के साथ काफी धमाकेदार होता जा रहा है. शो को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. हालांकि जिस कंटेस्टेंट का फैंस इंतजार कर रहे थे वो थे मशहूर य़ूट्यूबर अरमान मलिक. उनके बिग बॉस में आने की चर्चा जोरो पर थी. स्टार को अपने ब्लॉग्स में भी कई बार बोलते हुए सुना गया था कि वह सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे. लेकिन जब शो की शुरुआत हुई, तो उन्होंने एंट्री नहीं ली. अब अरमान मलिक ने भारती सिंह के शो पर बिग बॉस 17 के ऑफर को लेकर बात की. इसके बाद अरमान से भारती ने पूछा कि क्या अगर अब बिग बॉस में एंट्री मिली तो आप जाओगे. इसपर अरमान ने कहा कि बिल्कुल में जाऊंगा और बिग बॉस के सफर को अच्छे से बिताऊंगा, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म से लोग असली संदीप को जानेंगे और मैं अपने रियल साइड को भी दिखाना चाहता हूं. भारती ने पूछा कि आप अकेले या पत्नियां भी साथ होंगी. इसपर यूट्यूबर ने कहा कि पायल और कृतिका में से कोई एक मेरे साथ चल सकती है.