सलमान खान का शो बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो के लिए सेट मुंबई की फिल्म सिटी में पहले ही तैयार किया जा चुका है. इस साल ये सीजन दिल, दिमाग और दम’ के इर्द-गिर्द घूमेगा. धीरे-धीरे कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि शो में इस सीजन यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल मलिक के साथ भाग ले रहे है. ऐसे में फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. अरमान मलिक के यूट्यूब चैनल पर 2.3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनकी प्रोफाइल के मुताबिक, वह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अरमान की पत्नियां पायल और कृतिका के भी सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स हैं.