Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Yodha OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म योद्धा भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
Sacnilk.com के मुताबिक, एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने रिलीज के बाद से भारत में 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसका निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है.
योद्धा ने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़, दूसरे दिन 5.75 करोड़, तीसरे दिन 7 करोड़ और चौथे दिन 2.15 करोड़ की कमाई की. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इसने अपने पांचवें दिन भारत में 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने किया है. योद्धा में दिशा पटानी और राशि खन्ना भी हैं. मूवी के सीन्स काफी रोमांचक करने वाले है.
Also Read- Yodha Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ ने सोमवार को की इतनी कमाई
यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कात्याल को एक रोमांचक बचाव अभियान पर आधारित है.
हालांकि फैंस इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी थियेटर रिलीज के बाद प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी. हालांकि डेट क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में मुंबई में एक थिएटर में जाकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई एक क्लिप में वे सभी से बात करते हुए दिखे.
वीडियो में, सिद्धार्थ ने फिल्म देखने वालों के साथ बातचीत की और योद्धा का शो देखने के बाद उनके साथ सेल्फी ली. अभिनेता के प्रशंसकों ने उनका उत्साह बढ़ाया और फिल्म के प्रति अपना प्यार जताया.