Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा और अरमान को रोहित दे देगा अपना बच्चा, क्या रूही होगी उसके फैसले से सहमत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा को होश आता है और वह अपने बच्चे को अपने पास नहीं देखकर काफी परेशान हो जाती है. अरमान को समझ नहीं आता कि वह उसे कैसे सच्चाई बताए.

By Divya Keshri | November 10, 2024 10:01 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि रूही और अभीरा दोनों हॉस्पिटल में एडमिट है. दोनों को प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है. डॉक्टर रोहित और अरमान को बताते हैं कि वह दोनों में से किसी एक के ही बच्चे को बचा पाएंगे. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा और रूही की हालत बिगड़ती जाएगी. अभीरा के सर्जरी के दौरान उसका बहुत सारा खूब बह जाता है. डॉक्टर नर्स को अभीरा को खूब चढ़ाने के लिए कहता है.

अभीरा और अरमान को रोहित दे देगा अपना बच्चा

सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया जाता है कि अभीरा को होश आ जाता है. होश में आने के बाद अभीरा, अरमान से पूछती है कि उसका बच्चा कहां है. अभीरा अपने आस-पास बच्चे को ना देखकर घबरा जाती है. अरमान उसे बहुत शांत कराने की कोशिश करता है, लेकिन वह शांत नहीं होती. तभी अचानक रोहित अपना बच्चा लेकर वहां आ जाता है. वह अपना बच्चा अभीरा को दे देता है. रोहित, अरमान को अपना बच्चा लेने के लिए कहता है क्योंकि उसे लगता है कि वह उसे एक अच्छी परवरिश दे सकता है.

क्या रूही, रोहित के फैसले पर होगी सहमत

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रोहित अपने भाई अरमान से कहता है कि ये बच्चे को लेने के बाद उसका परिवार कंप्लीट हो जाएगा. हालांकि रूही को रोहित के इस फैसले के बारे में जानकारी नही हैं. रूही को जब ये बात पता चलेगी तो वह कैसे रिएक्ट करेगी. क्या वह रोहित को ऐसा करने के लिए माफ कर देगी. क्या अभीरा और अरमान, रोहित और रूही के बच्चे को अपनाएगे. क्या रूही, रोहित के फैसले से सहमत नहीं होगी. आगे आने वाला एपिसोड बेहद रोमांचक होने वाला है.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या अभीरा की हो जाएगी मौत, डिप्रेशन में चला जाएगा अरमान, रूही देगी बच्चे को जन्म

Exit mobile version