Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान शादी के बंधन में बंध गए है. रूही, रोहित के साथ रह रही है और खुश है. सीरियल में तीन महीने का लीप आ गया है और कहानी थोड़ी आगे बढ़ गई है. विद्या की नफरत अभी अरमान और अभीरा को लेकर खत्म नहीं हुई है. विद्या का बर्थडे आ रहा है और इसमें दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा, विद्या के बर्थडे की तैयारी करेगी. अभीरा अपनी सास के लिए केक बनाएगी और बर्थडे की तैयारी करेगी. अभीरा, विद्या के लिए उसका बर्थडे खास बनाना चाहती है. सेलिब्रेशन के दौरान विद्या, अभीरा की बेइज्जती करती है.
अभीरा को क्यों गुस्सा करेगा अरमान
विद्या उसके बर्थडे की सजावट करने पर अभीरा पर गुस्सा होती है. विद्या कहती है उसकी सिर्फ एक बहू और बेटा है रोहित और रूही. अरमान, अभीरा पर चिल्लाएगा कि उसने विद्या को दुखी किया है. अभीरा रोते हुए पार्टी से निकल जाएगी और रूही उसके पीछे जाएगी.
क्या रूही का होगा एक्सीडेंट
अभीरा कार में जाकर बैठ जाएगी और रिवर्स लेगी. उसे पता नहीं होगा कि कार के पीछे रूही खड़ी है. रूही बेहोश होकर फ्लोर पर गिर जाएगी. सब बाहर आ जाते हैं और रूही को बेहोश देखकर चौंक जाते हैं. विद्या, अभीरा पर रूही को कार से टक्कर मारने का इल्जाम लगाएगी. हालांकि बाद में सबको पता चलेगा कि रूही मां बनने वाली है.
क्या मां बनने वाली है रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रूही के मां बनने की बात जानकर विद्या काफी खुश होगी. रूही से मिलने और उसको बधाई देने के लिए अभीरा आएगी, लेकिन विद्या बीच में आ जाती है. विद्या उसे रूही से मिलने से रोकती है. अभीरा को बुरा लगता है.