Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 15 सालों से टीवी पर आ रहा है और इसकी लोकप्रियता दर्शकों के बीच काफी है. सीरियल में ये चौथा जेनरेशन दिखाया जा रहा है. इसकी शुरूआत हिना खान से हुई थी. उसके बाद अगले जेनरेशन में शिवांगी जोशी नजर आई थी. हालांकि राजन शाही के शो से अचानक हिना गायब हो गई थी, जिसके बाद फैंस परेशान हो गए थे ये जानने के लिए कि उन्होंने आखिर शो को क्यों छोड़ा था. अब डायरेक्टर राजन शाही ने इसके पीछे की वजह बताई है.


राजन शाही ने हिना खान को लेकर कही ये बात
हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया था. इससे पहले हिना खान के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. राजन ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत में हिना के शो से बाहर होने पर बात की. उन्होंने हिना की तारीफ की. साथ ही बताया कि हिना को शिवांगी के किरदार से काफी प्रॉब्लम होने लगी थी. डायरेक्टर ने बताया, एक दिन शूटिंग चल रही थी और वो कुछ लाइन्स नहीं कहना चाहती थी, जो शिवांगी जोशी के किरदार के सपोर्ट में थी. हिना ने उन्हें कहने से मना कर दिया. उस दिन मैंने उससे कहा ये सीन वैसे ही करना होगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शराब के नशे में अभीरा को देख अपना आपा खोएगा अरमान, फोड़ देगा बोतल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान से सारे बंधन तोड़ पोद्दार हाउस छोड़ देगी अभीरा, मनीष गोयनका मदद के लिए आएगा आगे

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही के कमरे में अरमान की फोटो देख मनीष को लगेगा झटका, खुलेगा दोनों के प्यार का राज

हिना खान को सीरियल से बाहर निकाला गया था
राजन शाही ने आगे कहा, हिना इश बात के लिए नहीं मानी. मैंने फिर उससे कहा या तो शूटिंग करो या सेट छोड़ कर चली जाओ. उस दिन हिना ने पूरा दिन मेकअप रूम में बिताया. जब वो रात में सेट से निकली तो उन्हें एक मैसेज किया गया कि उनकी सेवा अब खत्म कर दी गई. हालांकि वो अगले दिन आई और वैसे ही शूटिंग किया और लाइन्स बोला. लेकिन फिर उन्हें इम्फॉर्म किया गया कि उन्हें शो से बाहर निकालने का फैसला कर लिया गया है. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है अभी भी टीवी पर राज कर रहा है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सामने आया अभीरा और अरमान के कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का सच, संजय ने उड़ाया मजाक