Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पोद्दार परिवार खुश है कि उनका वारिस आ गया है. वहीं अरमान और रोहित अंदर ही अंदर टूट चुके हैं. डिलीवरी के वक्त अभीरा ने अपने बच्चे को खो दिया. वहीं रूही को बेटा हुआ था, जो बाद में रोहित ने अभीरा को दे दिया. ये सच्चाई फिलहाल किसी को पता नहीं है. इसी बीच रूही कोमा से बाहर आ जाती है.
अरमान को सता रही है ये चिंता
अभीरा रूही को लेकर काफी परेशान है. वह अरमान से कहती है कि रूही को इस बात का अंदाजा नहीं है कि उसका बच्चा जीवित नहीं है. उसे चिंता है कि कही ये बैड न्यूज सुनकर वह डिप्रेशन में न चली जाए. अरमान अंदर ही अंदर चिंतित है. वह बच्चे पर रूही और रोहित के अधिकारों को छीनने के लिए दोषी महसूस करता है, उसे डर है कि सच्चाई सामने आने पर सबकुछ संभालना बहुत मुश्किल हो जाएगा. उसे चिंता है कि न तो रूही और न ही बच्चा उसे कभी माफ करेगी.
रूही को लेकर अभीरा है परेशान
विद्या अभीरा के बच्चे की देखभाल करती है. हालांकि उसके मन में ये भी आता है कि रूही का बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. वह रोने लगती है. जिसके बाद कावेरी और मनीषा उसे समझाते हैं और मजबूत रहने के लिए कहते हैं. हालांकि पूजा के लिए जब विद्या प्रसाद बनाती है, तो कावेरी सवाल करती है कि क्या वह अभीरा के लिए लड्डू नहीं बनाएगी. इसपर मनीषा कहती है कि ये जिम्मेदारी मैं निभाऊंगी.
विद्या से बेबी के सारे हक छीन लेती है कावेरी
हालांकि कावेरी काफी गुस्से में होती है और वह कहती है कि अगर वह बच्चे के माता-पिता का ध्यान नहीं रख सकती है, तो बेबी पर भी उसका कोई हक नहीं है. कावेरी कहती है कि जब तक वह अभीरा और अरमान को माफ नहीं कर देती, तब तक वह बच्चे से दूर रहे. विद्या दुखी हो जाती है और दूर से ही सबकुछ देखती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि कियारा, चारू, कृष और आर्यन रोहित का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. जिससे अरमान चिढ़ जाता है. इसके बाद अभीरा को उसपर शक होता है. क्या बेबी वाली बात अभीरा को पता चलेगी.