Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को अपने बच्चे को संभालने में मुश्किल हो रही है. रूही को उसके बच्चे से जलन होने लगी है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान के बच्चे का नामकरण समारोह किया जाएगा. दादी सा कहेगी बच्चे को अब एक नाम दे देना चाहिए. समारोह की तैयारी की जाती है और पंडित जी को बुलाया जाता है. बच्चे का नाम अगस्त्य रखा जाता है. वहीं, इस बीच अक्षरा के बेटे अभीर की एंट्री होने वाली है.
सीरियल में कब होगी अभीर की एंट्री?
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अभीर की एंट्री मेकर्स करवाने वाले हैं. पांड्या स्टोर फेम मोहित परमार अभीरा का भाई अभीर बन रहा. फैंस इंताजर कर रहे हैं कि कब वह मोहित को शो में देख पाएंगे. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मानें तो, सूत्र के अनुसार, मोहित का एपिसोड इस वीक गुरुवार यानी 21 नवंबर या 22 नवंबर को दिखाया जा सकता है. अभीर के आने से शो में नये ट्विस्ट आएंगे. अभीरा अपने भाई से मिलकर कैसे रिएक्ट करेगी, ये देखने लायक होगा. हालांकि मेकर्स की ओर से इसपर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रूही रखेगी बच्चे का ये नाम
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा के बच्चे के नामकरण समारोह में रूही बच्चे के लिए नाम चुनती है. वह बच्चे का नाम अशुभ रखती है. ये नाम सुनकर परिवार के सारे लोग शॉक्ड हो जाते हैं. अभीरा उससे सवाल पूछती है कि वह उसके बच्चे से इतनी नफरत क्यों करती है. क्या अभीरा और रूही अपने मुद्दों को सुलझा पाएगी. क्या रूही जान पाएगी कि अभीरा के पास उसका बच्चा है. क्या होगा आगे.