Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है करीब 15 सालों से टीवी पर आ रहा है और अब इसमें चौथा जेनरेशन लीप आ चुका है. समृद्धि शुक्ला, अभीरा का किरदार निभा रही है, जो अक्षरा की बेटी है. अभीरा कहानी आगे बढ़ा रही है और इन दिनों सीरियल में अरमान संग उसकी शादी वाला ट्रैक चल रहा है. वहीं, स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद भाविका शर्मा यानी सवी की एंट्री हुई है. दोनों शो टीआरपी लिस्ट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में समृद्धि ने भाविका संग तुलना करने पर बात की.
सवी से कंपेयर करने पर अभीरा ने तोड़ी चुप्पी
ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में अक्सर टीआरपी लिस्ट में आगे-पीछे रहता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 से टीवी पर आ रहा है, जबकि गुम है किसी के प्यार में साल 2020 में शुरू हुआ था. हाल ही में तीज स्पेशल शो ‘ये तीज बड़ी है मस्त’ में समृद्धि शुक्ला और भाविका शर्मा साथ में नजर आई थी. इस दौरान नेशनल रिपोर्टर से बात के दौरान अभीरा ने सवी से कंपेयर करने पर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा, ऐसी कोई कंपटीशन नहीं है. वो भाविका सहित अन्य कई एक्ट्रेसेस से मिली और उन्होंने उसे बहुत प्यार दिया.
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल में लीप आने को लेकर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राजन शाही के…
समृद्धि शुक्ला ने कही ये बात
समृद्धि शुक्ला ने ये भी कहा कि वो लोग एक फैमिली की तरह है और एक-दूसरे से कोई कंपटीशन नहीं रखते. टीआरपी हमेशा आगे-पीछे होती रहती है, लेकिन शूटिंग के दौरान उनकी सबसे काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि दादी सा ने रोहित के समझाने के बाद अभीरा और अरमान के रिश्ते को हामी दे दी. दोनों की शादी होने वाली है और पोद्दार हाउस में जश्न का माहौल है. सिर्फ रूही ही है, जो इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं है.