Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी इन दिनों चर्चा में हैं. उनके शो में दिन ब दिन टास्क बढ़ते जा रहे है. कंटेस्टेंट के लिए कई बार रोहित द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करना मुश्किल हो रहा हैं. ऐसे ही एक टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश को अजगर ने जकड़ लिया है. इसे देख बाकी कंटेस्टेंट्स की सिट्टी पिट्टी गुल हो गयी.
चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने एक प्रोमो शेयर किया है.जिसमें तेजस्वी प्रकाश टास्क के दौरान गले में अजगर लटकाए नजर आ रही है. अचानक ही अजगर तेजस्वी को जकड़ना शुरू कर देता हैं. जिसे तेजस्वी काफी घबरा गई. ये दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दे. हाल ही एक एपिसोड में एक टास्क के दौरान तेजस्वी फेल हो गयी थी. जिस पर रोहित शेट्टी ने उनका फोन तोड़ दिया. रोहित शेट्टी ने एक टास्क के दौरान रोहित ने कंटेस्टेंट्स को 3 मोबाइल फोन दिए जो लॉक थे.कंटेस्टेंट्स को उस फोन को अनलॉक करना था जिसके पासवर्ड अलग-अलग कंटेनर में थे. लेकिन उन कंटेनर में कीड़े मकौड़े थे. लेकिन इसमें ट्विस्ट ये था कि अगर कोई फोन को अनलॉक नहीं कर पाया तो उसका फोन तोड़ दिया जाएगा.खतरों के खिलाड़ी 10 का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है.