OTT Release This Week: 6 से 12 जनवरी ओटीटी पर होगा खूब मनोरंजन, देखें लिस्ट
OTT Releases This Week: क्या आप सोच रहे हैं कि इस वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या देखें. तो ज्यादा परेशान मत होइए, आपके यहां हम बताते है कि कौन-कौन सी वेब सीरीज इस हफ्ते रिलीज हो रही है. इसमें से आप अपनी पसंद की सीरीज वीकेंड पर घर बैठ देखकर एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में ये काली काली आंखें सीजन 2 से लेकर कैंपस बीट्स सीजन 4 शामिल है.
ठुकरा के मेरा प्यार किस ओटीटी पर होगी रिलीज ?
ठुकरा के मेरा प्यार शो को आप 22 नवंबर से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. शो का ट्रेलर काफी मजेदार है. इसकी कहानी दो अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की है, जिन्हें प्यार हो जाता है. हालांकि एक विश्वासघात उनकी लाइफ को बदल देती है.
ये काली काली आंखें सीजन 2 कब होगी रिलीज ?
ये काली काली आंखें वेब सीरीज का पहला सीजन एक दिलचस्प मोड़ पर आकर खत्म हुआ है. अब इसकी सीजन 2, 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज में इस बार दर्शकों को नये किरदार भी देखने को मिलेंगे.
कैम्पस बीट्स सीजन 4 कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज ?
20 नवंबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर कैम्पस बीट्स सीजन 4 रिलीज हो गई है. इस सीजन दर्शकों को खूब सारा ड्रामा, रोमांस देखने मिलेगा. शो में शांतनु माहेश्वरी, श्रुति सिन्हा नजर आएंगे.
वेब सीरीज ‘वैक गर्ल्स’ किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम ?
वेब सीरीज ‘वैक गर्ल्स’ में 6 लड़कियों की कहानी दिखाई गई है. इसे आप 22 नवंबर अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसमें उन छह लड़कियों की कहानी अलग है, जो डांस की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती है.
Also Read- shweta tripathi :श्वेता त्रिपाठी ने कहा मुझे कोएक्टर ताहिर से जलन होती है .. जानिए क्यों