Mithya 2 OTT Release: दो सौतेली बहनों की डार्क-थ्रिलर सीरीज ‘मिथ्या 2’ ओटीटी पर रिलीज, इस प्लेटफॉर्म पर करें एंजॉय
Mithya 2 OTT Release: हुमा कुरैशी की डार्क-थ्रिलर सीरीज 'मिथ्या 2' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. सीरीज में एक बार दो सौतेली बहनें जूही और रिया की कहानी देखने को मिलने वाली है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-2024-11-03T164823.278-1024x683.jpg)
Mithya 2 OTT Release: हुमा कुरैशी की साल 2022 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा सीरीज ‘मिथ्या’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब यह सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ फैंस का दिल जीतने लौट आया है. दो सौतेली बहनों की इस डार्क-थ्रिलर सीरीज का निर्देशन कपिल शर्मा ने किया है. जबकि सीरीज का निर्माण रोज ऑडियो विजुअल प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आइए बताते हैं आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.
कब और कहां स्ट्रीम होगी मिथ्या 2?
हुमा कुरैशी की मिथ्या 2 को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर एंजॉय सकते हैं. दूसरे सीजन में भी हुमा कुरैश जूही अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगी। वहीं, सीरीज में उनकी बहन रिया का किरदार अवंतिका दसानी ने निभा रही हैं. उनके अलावा इस सीजन में परमभ्राता चटर्जी, रजित कपूर, समीर सोनी, इंद्रनील सेन गुप्ता जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
मिथ्या 2 की कहानी क्या है?
मिथ्या 2 की कहानी जूही और रिया नाम की दो सौतेली बहनों पर केंद्रित है. जूही एक राइटर है, जिसे अपनी किताब ‘ढूंढ’ के लिए काफी सराहाया रहा है. लेकिन इसी बीच एक राइटर उस पर प्लेजरिज्म का आरोप लगाता है. इसी बात का फायदा उसकी बहन रिया उठाती है और अपने शैतानी मकसद को पूरा करने में लग जाती है. इसके लिए वह बायलोजिकल पिता से जूही की बॉन्डिंग भी तोड़ने की कोशिश करती है.