Mirzapur 3 के सेट से लीक हुआ वीडियो! गुड्डू भैया का दिखा एक बार फिर से भौकाल अंदाज, आपने देखा?
'मिर्जापुर 3' की शूटिंग शुरू हो चुका है और इसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इस बार एक वीडियो सामने आया है, इसमें गुड्डू भैया का भौकाल अंदाज दिख रहा है. गुड्डू भैया वीडियो में अपने गैंग के साथ दिख रहे है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/guddu-bhaiya-mirzapur-3-1024x569.jpg)
Mirzapur 3 Leaked Video: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अगले सीजन का फैंस काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. फैंस जानना चाहते है आखिर कालीन भैया के साथ क्या हुआ. क्या वो सच में मर जाएंगे या कुछ और. ऐसे कई सवाल है जो दर्शक के मन में चल रहे है. इस बीच ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur Season 3) के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें गुड्डू भैया नजर आ रहे है.
‘मिर्जापुर 3’ का वीडियो
‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और कुछ समय पहले गोलू यानी श्वेता त्रिपाठी ने वीडिया पोस्ट किया है. जिसमें वो जिम में जमकर प्रैक्टिस करती दिखी थी. अब एक और वीडियो सामने आया है. इसमें अली फजल उर्फ गुड्डू भैया का भौकाल अंदाज दिख रहा है. वीडियो में आप देख सकते है गुड्डू भैया अपनी गाड़ी से उतर रहे.
गुड्डू भैया का स्वैग
गुड्डू भैया के साथ उनकी टीम दिख रही है और सबके हाथ में बंदूक भी है. ब्राउन कलर के कुर्ते और ब्लू जींस में गुड्डू का स्वैग देखते बनता है. इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है. बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग वाराणसी और मिर्जापुर में हो रही है. हाल ही में अली फजल ने एक पोस्टर शेयर किया था, जो एक फैन ने बनाया था. इसमें लिखा था, मिर्जापुर 3 कमिंग सून.
Also Read: Mirzapur की ‘गोलू’ का बोल्ड अंदाज, कभी बिकिनी तो कभी शॉर्ट ड्रेस में दिखी बेहद दिलकश
‘मिर्जापुर’ सीजन 3
‘मिर्जापुर’ सीजन 3 में दर्शकों को गुड्डू भैया और कालीन भैया के बीच जबरदस्त टशन देखने मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त तक मिर्जापुर 3 की शूटिंग खत्म हो जाएगी और अगले साल अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी. बता दें कि ‘मिर्जापुर’ का पहला औऱ दूसरा सीजन सुपरहिट रहा था.
अली फजल जल्द करेंगे शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली फजल जल्द ही अपनी लॉन्गटाइम ग्रलफ्रेंड ऋचा चड्ढा से शादी करने वाले है. अली और ऋचा पिछले साल ही शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने अपनी शादी टाल दी थी. अब एक बार दोनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है.